अजब-गजबमनोरंजन

नोवाक जोकोविच से मिलीं दीपिका पादुकोण

105987-343erf355fffhhhhदस्तक टाइम्स एजेंसी / लॉस एंजिलिस: भारतीय एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को यहां टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच के साथ एक क्लब से बाहर निकलते हुए देखा गया। लॉस एंजिलिस में अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म ‘एक्सएक्सएक्स: द रिटर्न ऑफ द जैंडर केज’ की शूटिंग कर रहीं 30 वर्षीय दीपिका पादुकोण की मुलाकात आठ मार्च की शाम को कुछ समय के लिए टेनिस स्टार से हुई थी।

इस खबर का खुलासा करने वाले ब्रिटिश टैब्लॉइड द डेली मेल ने दीपिका पादुकोण को टेनिस स्टार की एक ‘‘महिला मित्र’’ कहा है। ऑनलाइन साइट को अपना काम नहीं करने और लोकप्रिय भारतीय स्टार को पहचानने में विफल रहने पर प्रशंसकों की तरफ से आलोचना का सामना करना पड़ा है। जोकोविच के प्रतिद्वंद्वि राफेल नडाल की प्रशंसक दीपिका पादुकोण इससे पहले पिछले वर्ष 10 जुलाई को नोवाक जोकोविच की पत्नी जेलेना रिस्टिक से भी मिली थीं।

Related Articles

Back to top button