फीचर्डराष्ट्रीय

Live: नोवा प्रिंटिंग प्रेस में लगी आग, 100 करोड़ का नुकसान

Nova Printer Fire_1फरीदाबाद। बल्लभगढ़.सेक्टर 59 स्थित नोवा प्रिंटिंग एंड पब्लिकेशन कंपनी में 10 अप्रैल, रविवार सुबह चार बजे के आसपास शार्ट सर्किट से लगी आग ने पूरे प्रेस को जलाकर खाक कर दिया। आग इतनी भीषण थी कि प्रेस की दीवारें और छतें भी चिटक गयीं। हालांकि किसी के जानमाल की हानि नहीं हुई है। आग के कारण कंपनी की पूरी बिल्डिंग क्षतिग्रस्त हो गई। देर शाम तक फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां आग पर काबू पाने के प्रयास में जुटी रहीं। इस घटना में करोड़ों रुपए का कागज और मशीनें जल गईं।
दिल्ली निवासी अमन कुमार की यह कंपनी है। इसमें किताबों की छपाई का काम होता है। बताया जाता है कंपनी में तीन शिफ्टों में काम होता है। शनिवार रात को भी कंपनी में करीब 250 कर्मचारी छपाई आदि का काम कर रहे थे। सुबह करीब चार बजे के आसपास कंपनी के एक हिस्से से अचानक धुआं उठने लगा। थोड़ी ही देर में चारों तरफ आग फैल गई। वहां काम कर रहे कर्मचारियों ने आग को बुझाने के प्रयास किया। लेकिन देखते ही देखते आग ने करीब ढाई एकड़ में फैली पूरी कंपनी को अपनी चपेट में ले लिया। मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने आग लगने की सूचना कंपनी मालिक व पुलिस कंट्रोलरूम को दी। आग इतनी भयानक थी कि 23 फायर ब्रिगेड गाड़ियों ने 500 से अधिक चक्कर लगाए।
Nova Printer Fireदोपहर करीब 3 बजकर 50 मिनट पर पुलिस कमिश्नर हनीफ कुरैशी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। आग के कारण कंपनी की पूरी बिल्डिंग क्षतिग्रस्त हो गई। देर शाम तक फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां आग पर काबू पाने के प्रयास में जुटी रहीं। इस घटना में करोड़ों रुपए का कागज और मशीनें जल गईं। सेक्टर 55 थाना प्रभारी वरुण दहिया के अनुसार हादसे में किसी के मरने की सूचना अभी तक नहीं है। घायल कर्मचारियों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

Related Articles

Back to top button