
भदोही। उत्तर प्रदेश के भदोही शहर में नौकरी दिलाने के नाम पर नौकरानी का यौन शोषण करने के आरोप में एक मदरसे के प्रधानाचार्य को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि शहर के मदरसा मदीनतुल इल्म के प्रधानाचार्य मुर्शीद अली कादरी (50) की नौकरानी ने आरोप लगाया है कि कादरी उसे नौकरी दिलाने के नाम पर पिछले तीन साल से उसका यौन शोषण कर रहा था। उन्होंने बताया कि महिला का आरोप है कि कादरी की नीयत उसकी बेटी पर खराब हो गयी थी और वह उसे भी अपनी हवस का शिकार बनाना चाहता था। इसके लिये वह लगातार दबाव बना रहा था। सूत्रों के मुताबिक महिला की शिकायत पर जांच के बाद मदरसा के प्रधानाचार्य कादरी को कल रात गिरफ्तार कर लिया गया। मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।