नौकरानी की हत्या : बसपा सांसद की जमानत याचिका पर सुनवाई आज
नयी दिल्ली । दिल्ली की एक अदालत बसपा सांसद धनंजय सिंह की जमानत याचिका पर कल सुनवाई करेगी जो अपनी पत्नी जागति सिंह के साथ अपनी नौकरानी की हत्या के सिलसिले में आरोपित हैं । अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश लोकेश कुमार शर्मा जमानत याचिका पर आज सुनवाई करने वाले थे लेकिन जांच अधिकारी के उपस्थिति नहीं हो पाने के कारण उन्होंने इसे कल के लिये स्थगित कर दिया। इससे पहले अदालत ने दिल्ली पुलिस से कहा कि बताएं कि हत्या मामले में मुख्य गवाह को सुरक्षा मुहैया कराई गई है अथवा नहीं और पुलिस को निर्देश दिया कि इस बारे में वह लिखित जवाब दे । उत्तर प्रदेश के जौनपुर लोकसभा क्षेत्र से निवर्तमान सांसद धनंजय ने 22 फरवरी को जमानत याचिका खारिज होने के बाद अदालत का दरवाजा खटखटाया । 22 फरवरी को उनकी याचिका इस आधार पर खारिज कर दी गई कि प्रभावशाली व्यक्ति होने के कारण वह गवाहों को धमका सकते हैं जिनकी गवाही अभी नहीं हुई है । जमानत याचिका में धनंजय ने कहा था कि अभियोजन पक्ष के दो गवाहों को पुलिस द्वारा सुरक्षा मुहैया कराने को देखते हुए उनकी तरफ से उन्हें धमकाने का प्रयास करने की संभावना नहीं है । मजिस्ट्रेट की अदालत ने पिछले वर्ष 20 नवम्बर को धनंजय की जमानत याचिका खारिज कर दी और पुलिस को निर्देश दिया कि मुख्य गवाहों की गवाही दर्ज होने तक उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई जाए ।