अजब-गजब
नौकरी के लिए इस लड़के ने लगाई ऐसी जुगाड़, की जानकर उड़ जायेंगे होश

यूपी की पुलिस भर्ती में एक अजीब मामला सामने आया है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती के दौरान शारीरिक परीक्षण के लिए एक युवक ने ऐसा शातिर तरीका अपनाया कि आपभी जानकर हैरान हो जाएंगे।दरअसल, यूपी पुलिस में दरोगा की भर्ती चल रही है। लिखित परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों का शारीरिक परीक्षण और प्रमाणपत्रों की जांच की जा रही है।

मेरठ में भी भर्ती के लिए शारीरिक परीक्षण चल रहा था तभी यहां एक युवक ने अपनी लंबाई बढ़ाने के लिए सिर पर मेंहदी की पर्त चढ़ा ली, लेकिन युवक की करतूत पकड़ ली गई। मेरठ में बुलंदशहर के रहने वाले अंकित कुमार नाम के लड़के का शारीरिक परीक्षण चल रहा था।
लंबाई नापने के लिए जैसे ही उसे इलेक्ट्रॉनिक मशीन पर खड़ा किया गया तो मशीन आवाज करने लगी। उसे नीचे उतारा गया और उसके तलवों की जांच करके उसे फिर से मशीन पर खड़ा कर दिया गया, लेकिन इस बार मशीन फिर से आवाज करने लगी। पुलिसवालों को कुछ समझ नहीं आया।
उच्च अधिकारियों ने जब युवक से सख्ती से पूछा तो उसने सच्चाई बताई कि उसने कैसे एक सेंटीमीटर लंबाई बढ़ाने का जुगाड़ किया था। अंकित ने बताया कि दरोगा भर्ती के लिए 168 सेंटीमीटर लंबाई चाहिए थी लेकिन उसकी लंबाई 167 सेंटीमीटर है। उसने एक सेंटीमीटर लंबाई बढ़ाने के लिए बालों में मेंहदी की परत चढ़ा ली थी।
उसकी पोल खुलने के बाद उसके बाल धुलवाए गए तो पता चला कि उसने सिर पर जो मेंहदी की पर्त चढ़ाई थी वह 1.4 सेंटीमीटर थी। उसे भर्ती से बाहर कर दिया गया। जांच के बाद एसपी संजीव बाजपेई ने बताया कि युवक को भर्ती में अयोग्य कर दिया गया बल्कि उसके खिलाफ सिविल लाइंस थाने में 420 धारा में एफआईआर दर्ज कराई गई है।