अपराध
नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला शातिर गिरफ्तार
देहरादून: नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले शातिर को डालनवाला पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक, जनवरी महीने में रुड़की के सिविल लाइंस निवासी दिलीप कुमार ने तहरीर देकर बताया था कि पुरुषोत्तम बड़वाल पुत्र मथुरा प्रसाद निवासी ग्राम नौरथ पीपलकोटी गोपेश्वर चमोली ने नौकरी दिलाने के नाम पर उससे एक लाख साठ हजार रुपये हड़प लिए हैं।
मामले में पुलिस ने पुरुषोत्तम के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया था। आरोपी तभी से फरार चल रहा था। शनिवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी को रविवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।