अद्धयात्म
नौकरी-पेशे में अगर आ रही है कोई समस्या तो हफ्ते के इस दिन कर ले ये छोटा-सा उपाय…
गुरुवार के दिन बृहस्पति देव की पूजा की जाती है गुरुदेव को प्रस्सन करने के लिए पिले वस्त्र भी धारण करते है।
गुरुवार के दिन पूजा करने से शादी संबंधित सभी परेशनिया दूर होती है।
आज हम आपको गुरुवार के दिन किये जाने वाले कुछ उपायों के बारे में बताते है।
अगर रोजगार या प्रमोशन की बढ़ा आ रही है तो गुरुवार के दिन किसी भी मंदिर में जानकर पिली वस्तु का दान करे इससे बढ़ाओ से मुक्ति मिलेंगे।
गुरुवार के दिन केले के वृक्ष पर जल अर्पित करे और शुद्ध घी का दीपक जलाकर गुरु के 108 नामो का जप करे।