राजनीति

नौकरी ही क्यों चुनाव लड़ने से भी रोकें

भारत में बढ़ती जनसंख्या को लेकर चीन की तरह सख्त कदम उठाने का मन सरकार नहीं बना सकी है, लेकिन देश के असम राज्य में दो से अधिक संतान वालों पर सख्त कानून बनाने की बात चल रही है। खबर है कि असम सरकार ने सुझाव दिया है कि दो से अधिक बच्चों वालों को सरकारी नौकरी न देने का नियम बनाया जाए।

असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत विश्वशर्मा का कहना है कि यह मसौदा जनसंख्या नीति की तहत है। इस पर कुछ और ज्यादा सख्त लोगों ने अपनी सख्ती का परिचय दिया और कह दिया कि सरकारी नौकरी से ही क्यों रोका जाए ऐसे जनसंख्या बढ़ाने वालों को चुनाव लड़ने से भी पूरी तरह रोक देना चाहिए। अब यदि यह सलाह मान ली जाती है तो न जाने कितने नेता तो स्वयं ही राजनीति के मैदान से बाहर हो जाएंगे, फिर वो ऐसा क्यों करेंगे जिसमें उनका अपना नुक्सान हो!

Related Articles

Back to top button