उत्तराखंडदस्तक-विशेषराष्ट्रीय

नौवीं कक्षा के पाठ्यक्रम में उत्तराखंड हादसा भी

ddनई दिल्ली  सीबीएसई ने उत्तराखंड में आई आपदा को नौवीं कक्षा के लिए तैयार की गई ओपन टेक्सट बेस्ड एसेसमेंट (ओटीबीए) की पाठ्यसामग्री में शामिल किया है।
इस पाठ्यसामग्री पर आधारित सवाल मार्च 2014 की परीक्षाओं में पूछे जाएंगे। फिलहाल स्कूलों को केवल अंग्रेजी माध्यम में ओटीबीए की पाठ्यसामग्री उपलब्ध कराई गई है। जल्द ही इसे हिंदी माध्यम में भी उपलब्ध करा दिया जाएगा। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने बड़े बदलाव करते हुए नौवीं व ११वीं परीक्षा के लिए ओपन टेक्सट बेस्ड एसेसमेंट (ओटीबीए) स्कीम को शुरू करने का फैसला किया है। यह स्कीम मार्च 2014  की परीक्षा में लागू होगी। बोर्ड के मुताबिक नौवीं के विज्ञान विषय के लिए तैयार की गई पाठ्यसामग्री में उत्तराखंड में आई आपदा को शामिल किया गया है। जिसमें आपदा के कारणों, कमियां, उपलब्ध कराई गई सहायता जैसी जानकारियों को समेटा गया है।

Related Articles

Back to top button