![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/02/2016_12largeimg18_Dec_2016_154217677.jpg)
नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के रक्षा प्रतिष्ठान के शीर्ष अधिकारियों के साथ रविवार को व्यापक वार्ता की। इसमें दोनों देशों की नौसेनाओं के बीच रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने के तरीके पर मंथन किया।
खाड़ी क्षेत्र के प्रमुख देशों के साथ सुरक्षा संबंध मजबूत करने की भारत की कोशिश के अनुरूप यह चर्चा हुई। अपनी तीन दिवसीय यात्रा के पहले दिन लांबा ने यूएई के नौसेना बल के कमांडर मेजर जनरल इब्राहिम सलेम मोहम्मद अल मुशरख और मतार सलेम अली अल दाहरी के साथ अलग अलग वार्ता की और समुद्री सुरक्षा से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा की।
भारतीय रक्षा सूत्रों ने बताया कि वार्ता का केंद्र बिंदु दोनों देशों के नौसेना बलों के बीच सहयोग के मौजूदा स्तर को बढ़ाना और क्षेत्र में मौजूदा सुरक्षा परिदृश्य के मद्देनजर संपूर्ण रणनीतिक रक्षा संबंधों को बढ़ाना है। लांबा के रक्षा राज्य मंत्री मोहम्मद बिन अहमद अल बोवारदी और यूएई आर्म्ड फोर्सेज के चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल हमाद मोहम्मद थानी अल रुमैती के साथ भी बैठक का कार्यक्रम है।