ब्रेकिंगलखनऊ

न्याय की मांग लेकर टंकी पर चढ़ा है परिवार, मुख्यमंत्री योगी को बुलाने की मांग

लखनऊ : आईआईएम रोड पर जॉगर्स पार्क में शुक्रवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब सात लोग यहां स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गए और आतमहत्या की धमकी देने लगे. आस-पास मौजूद लोगों ने घटना की सूचना दुबग्गा चौकी के पुलिस कर्मियों को दी. टंकी पर चढ़े लोगों में तीन महिलाएं और एक बच्चा भी शामिल है. ये परिवार लगातार योगी सरकार और हरदोई पुलिस के खिलाफ कर रहे नारेबाजी कर रहा है और सीएम योगी को मौके पर बुलाने की मांग कर रहा है. परिवार को टंकी पर चढ़े 24 घंटे से ज्यादा समय हो चुका है. हाथ में पेट्रोल की बोतल लेकर ये लोग खुद को आग लगाने की धमकी भी दे रहे हैं. यह सभी लोग हरदोई के बेहटा के रहने वाले हैं. चार साल पहले इस परिवार की एक लड़के का अपहरण हो गया था. पीड़ित परिवार ने थाने पर रिपोर्ट लिखाई लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. आरोप है कि हरदोई के आला अधिकारियों से भी बेटे की बरामदगी के लिए गुहार लगाई लेकिन पुलिस ने कोई प्रयास नहीं किया. जिसके बाद सरकार तक अपनी आवाज पहुंचने के लिए यह परिवार यहां पानी की टंकी पर चढ़कर आत्मदाह करने की धमकी दे रहा है.

सूत्रों के मुताबिक फिलहाल पुलिस और अन्य अधिकारी पीड़ित परिवार को समझा कर नीचे उतरने का अनुरोध कर रहे हैं. मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा है. पूरे परिवार ने टंकी पर ही रात बिताई और मच्छरदानी लगाकर वहीं सोए. तीन महिलाएं, एक बच्चा समेत कुल 7 लोग टंकी पर चढ़े हुए हैं. हरदोई के एएसपी,सीओ परिवार को मनाने के पहुंचे हुए हैं. मनाने की कोशिश जारी है लेकिन परिवार जान देने की धमकी दे रहा है. इन लोगों में एक शख्स वकील है. टंकी पर चढ़े परिवार ने अपनी कुछ मांगें रखी हैं जिसमें वकील ने ख़ुद को नोटरी बनाने, इसके अलावा अपने ऊपर दर्ज एससीएसटी मुकदमा हटा विरोधियों पर कार्रवाई, टूटे घर की मरम्मत के लिए 20 लाख रुपये, टंकी पर चढ़ने के मामले में कोई कार्रवाई न करने की मांग की है. स्टाम्प पेपर पर सभी मांगें मानने का आश्वासन भी मांगा है.

Related Articles

Back to top button