नई दिल्ली। मुंबई की टीम के खिलाफ 3 दिन के अभ्यास मैच में मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। न्यूज़ीलैंड कि शुरूआत खराब रही और मेहमान टीम को 30 रन के स्कोर पर ही पहला झटका लग गया। कीवी टीम के सलामी बल्लेबाज़ मार्टिन गुप्टिल 15 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
गुप्टिल ने 19 गेंदों का सामना कर एक चौका और एक छक्का भी जड़ा। इससे पहले की गुप्टिल खतरनाक तेवर अख्तियार करते बलविंदर संधू ने उन्हें विकेटकीपर आदित्य तारे के हाथों कैच आउट करा कर पवेलियन की राह दिखा दी। बता दे की न्यूज़ीलैंड की टीम 3 मैच की टेस्ट सीरीज़ से पहले मुंबई की टीम के खिलाफ फिरोजशाह कोटला में एक अभ्यास मैच खेल रही है। इसके बाद मेहमान टीम का सामना भारतीय टीम से पहले टेस्ट में होगा जो कि 22 सितंबर से कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेला जाएगा।