स्पोर्ट्स
न्यूजीलैंड की इस महिला बल्लेबाज ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, देखते रह गये रोहित और विराट
![न्यूजीलैंड की इस महिला बल्लेबाज ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, देखते रह गये रोहित और विराट](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/11/newjiland.jpg)
न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम की दिग्गज बल्लेबाज सूजी बेट्स ने वर्ल्ड टी-20 में आयरलैंड के खिलाफ विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया है। वह पुरुष और महिला क्रिकेट में सर्वाधिक टी-20 इंटरनेशनल रन बनाने वाली बल्लेबाज हैं। बेट्स ने अपने 108वें टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 3,000 रन पूरे किए। उनके अब 108 मैचों की 105 पारियों में 30.68 की औसत से 3,007 रन हो गए हैं। बेट्स ने इस दौरान एक शतक व 20 अर्धशतक भी जमाए हैं।
![न्यूजीलैंड की इस महिला बल्लेबाज ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, देखते रह गये रोहित और विराट](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/11/newjiland.jpg)
31 वर्षीया सूजी ने आयरलैंड के खिलाफ मात्र 11 रन बनाए। उनकी टीम ने यह मैच 8 विकेट से जीता। आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 79 रन बनाए। कीवी टीम ने फिर दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। हालांकि, कीवी टीम महिला विश्व टी-20 के सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल नहीं रही थी। ऑस्ट्रेलिया और टीम इंडिया पहले ही ग्रुप-बी से सेमीफाइनल में पहुंच चुके थे।
बहरहाल, सूजी बेट्स के बाद टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में वेस्टइंडीज की स्टेफनी टेलर काबिज हैं। टेलर ने 2,732 रन बनाए हैं। इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर इंग्लैंड की पूर्व कप्तान चार्लोट एडवर्ड्स काबिज हैं। चार्लोट ने 95 मैचों में 2,605 रन बनाए हैं। टीम इंडिया की मिताली राज 85 मैचों में 2,283 रन बनाकर इस लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं।
बेट्स पुरुष क्रिकेटरों से काफी आगे हैं। पुरुषों में नंबर-1 पर न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल काबिज हैं। कीवी बल्लेबाज ने 75 मैचों में 2,271 रन बनाए हैं। इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर टीम इंडिया के रोहित शर्मा हैं। मुंबई के बल्लेबाज ने 87 मैचों में 2207 रन बनाए हैं। कप्तान कोहली ने 62 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 2102 रन बनाए हैं। इस लिहाज से देखा जाए तो रोहित या विराट कीवी महिला बल्लेबाज के रिकॉर्ड के आस-पास भी नहीं हैं।
बता दें कि आईसीसी महिला वर्ल्ड टी-20 अंतरराष्ट्रीय के सेमीफाइनल की चारों टीमों का पता चल चुका है। ग्रुप-ए से वेस्टइंडीज और इंग्लैंड ने अंतिम-4 में जगह पक्की की। वहीं ग्रुप-बी से टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई किया। भारतीय टीम ने अपने तीनों लीग मैच जीते और वह अपने ग्रुप में नंबर-1 पर रही।