स्पोर्ट्स

न्यूजीलैंड के खिलाफ कोहली को सता रहा है भयानक डर, वजह जानकार चौक जाएंगे

भारत और न्यूजीलैंड के बीच बुधवार से वनडे मैचों की जंग शुरु हो जाएगी । बता दें की 23 जनवरी को दोनों टीमों के बीच पहल वनडे मैच खेला जाना है । मुकाबले से पहले ऐसा लग रहा है कि कप्तान विराट कोहली को न्यूजीलैंड के खिलाफ भिड़ने को थोड़ा  डर। दरअसल मुकाबले से विराट कोहली ने न्यूजीलैंड को ताकतवार करार दिया है ।

कोहली का मानना है कि मेजबान टीम अपनी घरेलू सरजमी पर काफी ताकतवार टीम है। टीम इँडिया के कप्तान विराट ने कहा है कि कीवी टीम के खिलाफ पिछले दौरे पर हुई गलतियां से टीम ने सबक लिया है। हमारे बल्लेबाज़ जिन जगहों पर आउट हो रहे थे। वहीं हमें सावधान रहने की जरूरत है।

हालांकि इन सब के बीच विराट ने यह भी कहा है कि उस समय उनके पास अनुभवी की कमी थी। बतौर एक बल्लेबाजी यूनिट हम ज्यादा बेहतर नहीं थे अब पिछले तीन साल में हम एक बल्लेबाजी यूनिट के तौर पर काफी ज्यादा बेहतर होकर उभरे भी हैं। इसके साथ ही अपनी टीम को लेकर कहा कि टीम पहले से ज्यादा पक्की और सजग हो गई है ।

टीम इंडिया किसी भी चुनौती से टकराने को तैयार है आमतौर पर न्यूजीलैंड की टीम मैच हाई स्कोरिंग बनाने के लिए जानी जाती है लेकिन वहीं सबसे अहम बात हैकि मैदान पर जब बड़ा स्कोर का पीछा करते घबराने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है ।इसके साथ ही विराट ने कहा है कि बल्लेबाज़़ को बड़े स्कोर का पीछा करते वक्त भरोसा रखना होगा। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम को बड़ा स्कोर करना होगा। विराट ने कहा – मुझे लगता है कि पिछली बार शायद ऐसा नहीं था।तीन सौ से ज्यादा या उसके करीब लक्ष्य हासिल करते समय हम रिलैक्श नहीं हो पाते थे।

Related Articles

Back to top button