स्पोर्ट्स
न्यूजीलैंड के सबसे सफल बल्लेबाज बने रॉस टेलर

बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे में रॉस टेलर ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। अपनी 82 गेंदों पर खेली गई 69 रन की पारी के दौरान टेलर न्यूजीलैंड के लिए वन-डे क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। 34 साल के टेलर ने साल 2006 में अपने करियर का आगाज किया था।
स्टीफन फ्लेमिंग को पछाड़ा
बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे में रॉस टेलर ने 7 चौके की मदद से 82 गेंदों का सामना करते हुए 69 रन बनाए। इसी पारी के दौरान उन्होंने कीवी टीम के लिए सर्वाधिक रन बनाने के रिकॉर्ड को अपने नाम किया। रॉस टेलर ने 8026 रन हैं, जबकि इससे पहले ये रिकॉर्ड फ्लेमिंग के नाम था, जिन्होंने 8007 रन बनाए थे। फ्लेमिंग ने नाथन एस्टल के 7090 रन के रिकॉर्ड को तोड़ा था।

बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे में रॉस टेलर ने 7 चौके की मदद से 82 गेंदों का सामना करते हुए 69 रन बनाए। इसी पारी के दौरान उन्होंने कीवी टीम के लिए सर्वाधिक रन बनाने के रिकॉर्ड को अपने नाम किया। रॉस टेलर ने 8026 रन हैं, जबकि इससे पहले ये रिकॉर्ड फ्लेमिंग के नाम था, जिन्होंने 8007 रन बनाए थे। फ्लेमिंग ने नाथन एस्टल के 7090 रन के रिकॉर्ड को तोड़ा था।
चौथे सबसे तेज बल्लेबाज
वर्ल्ड क्रिकेट के बल्लेबाजों के बीच 8000 रन पूरे करने वाले टेलर चौथे सबसे तेज बल्लेबाज हैं। टेलर ने 203 पारियों में यह कमाल किया है। जबकि, सबसे तेज 8000 रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है। उसके बाद एबी डीविलियर्स और सौरव गांगुली हैं।
वर्ल्ड क्रिकेट के बल्लेबाजों के बीच 8000 रन पूरे करने वाले टेलर चौथे सबसे तेज बल्लेबाज हैं। टेलर ने 203 पारियों में यह कमाल किया है। जबकि, सबसे तेज 8000 रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है। उसके बाद एबी डीविलियर्स और सौरव गांगुली हैं।
बांग्लादेश का सूपड़ा साफ
डुनेडिन में खेले गए इस तीसरे और आखिरी मुकाबले में न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 88 रन से हराते हुए 3-0 से सीरीज अपने नाम की। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 330 रन बनाए, जिसके जवाब में बांग्लादेशी टीम महज 242 रन पर ऑल आउट हो गई। कीवी तेज गेंदबाज टिम साउदी ने 65 रन देकर 6 विकेट लिए।
डुनेडिन में खेले गए इस तीसरे और आखिरी मुकाबले में न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 88 रन से हराते हुए 3-0 से सीरीज अपने नाम की। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 330 रन बनाए, जिसके जवाब में बांग्लादेशी टीम महज 242 रन पर ऑल आउट हो गई। कीवी तेज गेंदबाज टिम साउदी ने 65 रन देकर 6 विकेट लिए।