स्पोर्ट्स
न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को दिया 405 रनों का लक्ष्य


न्यूजीलैंड ने चौथे दिन अपनी पारी की शुरुआत एक विकेट पर 171 रन से की और कप्तान ब्रैंडन मैकुलम ने 65.4 ओवर में तीन विकेट पर 267 रन के स्कोर पर अपनी टीम की दूसरी पारी घोषित कर दी।
श्रीलंका ने दिन की समाप्ति तक 50.1 ओवर में तीन विकेट पर 109 रन बना लिए हैं और उसे जीत के लिये 296 रनों की दरकार है तथा उसके पास सात विकेट अभी शेष हैं।
लाथम ने 180 गेंदों की अपनी संयमित पारी में आठ चौके लगाये। विलियमसन ने 115 गेंदों में सात चौकों की मदद से 71 रन बनाये और वह दूसरे विकेट के रूप में दुष्मांता चमीरा का शिकार बने।
विलियमसन का विकेट गिरने के बाद उतरे रोस टेलर कुछ कमाल नहीं दिखा सके और 15 रन बनाकर रंगना हेरात की गेंद पर बोल्ड होकर पॅवेलियन लौट गये। उन्होंने 16 गेंदों में तीन चौके लगाये।
कप्तान मैकुलम ने ताबड़तोड़ अंदाज में छह गेंदों पर दो छक्के लगाकर नाबाद 17 रन बनाये और टीम के तीन विकेट पर 267 के स्कोर पर पारी घोषित कर दी।
रंगना हेरात को 11.4 ओवर में 62 रन देकर दो विकेट जबकि चमीरा को 14 ओवर में 61 रन देकर एक विकेट मिला। 405 रन के भारी भरकम लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और उसके दो विकेट 32.3 ओवर में 64 के स्कोर पर गिर गये।
ओपनर दिमुथ करुणारत्ने ने धीमा खेलते हुए 72 गेंदों में एक चौका लगाकर 29 रन बनाये जिन्हें टिम साउदी ने अपना पहला शिकार बनाकर पॅवेलियन का रास्ता दिखाया।
अपना पहला टेस्ट मुकाबला खेल रहे उदारा जयसुंदरा 15 गेंदों में मात्र तीन रन बनाकर नील वाग्नर की गेंद पर विकेट के पीछे बीजे वॉटलिंग को कैच थमा बैठे।
इसके बाद कुशल मेंडिस ने दिनेश चांडीमल के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिये 45 रनों की साझेदारी की। मेंडिस अपने अर्धशतक से चूक गये और 46 के निजी स्कोर पर साउदी का दूसरा शिकार बने।
उन्होंने 150 गेंदों की अपनी संयमित पारी में पांच चौके लगाये। चांडीमल 64 गेंदों में सात चौकों की मदद से 31 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। मेहमान टीम को जीत के लिये 296 रन और बनाने हैं जबकि उसके पास सात विकेट शेष हैं।