अन्तर्राष्ट्रीय

न्यूजीलैंड : प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय ध्वज पर सर्वे के नतीजे को खारिज किया

jkeवेलिंगटन। न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री जान की ने देश के राष्ट्रीय ध्वज के बारे में हुए जनमत सर्वेक्षण के नतीजों को खारिज कर दिया। जनमत संग्रह में 7० फीसदी लोगों ने कहा था कि वे राष्ट्रीय ध्वज में किसी तरह का बदलाव नहीं चाहते। टीवी-3 ने यह सर्वे किया था। इसमें न्यूजीलैंड के नागरिकों से पूछा गया था कि अब जबकि नए राष्ट्रीय ध्वज के चार नमूने सामने आ चुके हैं, क्या वे ध्वज में किसी तरह का बदलाव चाहते हैं। रेडियो न्यूजीलैंड के मुताबिक इसका जवाब सिर्फ 25 फीसदी ने हां में दिया। बाकी ने कहा, नहीं। लेकिन, प्रधानमंत्री की ने इस सर्वे को कोई महत्व नहीं दिया। उन्होंने कहा कि सवाल जरूरत से ज्यादा बुनियादी था। बहुत से लोग हैं जिन्होंने इस बारे में अभी राय नहीं बनाई है। जान की राष्ट्रीय ध्वज में बदलाव के पक्ष में हैं। वह नए ध्वज पर सुनहरे फर्न की आकृति चाहते हैं।
एक सरकारी समिति ने नए राष्ट्रीय ध्वज के लिए लोगों की तरफ से दी गई करीब 1०,००० डिजाइनों में से 4० को चुना। अगस्त में इन्हें सार्वजनिक किया गया। इन 4० में से फिर चार को चुना गया। अब इन चार में से किसी एक को वर्तमान राष्ट्रीय ध्वज के साथ मुकाबला करना है।

Related Articles

Back to top button