फीचर्ड
न्यूज फीड में फास्ट लोड होने वाले वेबपेजों की रैंकिंग करेगा फेसबुक

फेसबुक ने अपने न्यूज फीड फीचर में बड़ा बदलाव किया है। नए अपडेट के बाद फेसबुक की न्यूज फीड में अब उन्हीं वेबसाइट्स की खबरें दिखेंगे जो लोड होने में कम समय लेती हैं यानी फास्ट लोड होती हैं।

अफगान में ट्रंप को सता रहा हार का डर, अमेरिकी कमांडर को करना चाहते हैं बर्खास्त
हालांकि फेसबुक ने ब्लॉग में यह भी कहा है कि वेबसाइट के लोड होने में इंटरनेट कनेक्टिविटी और सिग्नल का अहम रोल है, इसलिए कनेक्टिविटी पर भी विचार किया जाएगा। वहीं अगर यूजर्स का नेटवर्क कनेक्शन बढ़िया है और साइट लोड नहीं हो रही है तो उसे न्यूज में शायद ही रखा जाएगा। जैसे- अगर आपका इंटरनेट स्लो है और वीडियो लोड नहीं हो रहा है तो फेसबुक आपको न्यूज फीड में कम वीडियो दिखाएगा, जबकि ज्यादा स्टेट अपडेट और लिंक दिखाएगा।