व्यापार

न्यूनतम बैलेंस नहीं रखा तो कटेंगे आपके पैसे, जानिए SBI, PNB और ICICI Bank के नियम

सभी बैंकों के सेविंग अकाउंट में एक तय एवरेज मंथली बैलेंस (AMB) बनाए रखने की आवश्यकता होती है। देश के बड़े बैंक जैसे भारतीय स्टेट बैंक (SBI), पंजाब नेशनल बैंक (PNB), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI BANK) और एचडीएफसी बैंक (HDFC BANK) ने सेविंग अकाउंट के लिए मंथली एवरेज बैलेंस तय किया हुआ है। बैंक अकाउंट में न्यूनतम बैलेंस की जरूरत ब्रांच की लोकेशन पर निर्भर करती है और उसके हिसाब से कम या ज्यादा होती है। अगर अकाउंट में मंथली एवरेज बैलेंस बरकरार नहीं रहता है तो बैंक उसपर पेनल्टी चार्ज लगाता है जो कि अलग-अलग बैंकों और उनकी ब्रांच की लोकेशन के हिसाब से बदलता रहता है।

यहां हम एसबीआई, पीएनबी, आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक की तरफ से तय एवरेज मंथली बैलेंस की तुलना कर रहे हैं:

भारतीय स्टेट बैंक (SBI)

भारतीय स्टेट बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार, ग्राहकों को एसबीआई के सामान्य सेविंग अकाउंट में एक न्यूनतम मासिक बैलेंस बरकरार रखने की जरूरत है।

ब्रांच का प्रकार एवरेज मंथली बैलेंस

मेट्रो 3,000 रुपये

अर्बन 3,000 रुपये

सेमी-अर्बन 2,000 रुपये

रूरल 1,000 रुपये

पंजाब नेशनल बैंक (PNB)

पंजाब नेशनल बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार, ग्राहकों को पीएनबी के रेगुलर सेविंग अकाउंट में एक न्यूनतम मासिक बैलेंस बरकरार रखने की जरूरत है।

ब्रांच का प्रकार एवरेज मंथली बैलेंस

मेट्रो 2,000 रुपये

अर्बन 2,000 रुपये

सेमी-अर्बन 2,000 रुपये

रूरल 1,000 रुपये

एचडीएफसी बैंक (HDFC BANK)

एचडीएफसी बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार, ग्राहकों को एचडीएफसी बैंक के रेगुलर सेविंग अकाउंट में एक न्यूनतम मासिक बैलेंस बरकरार रखने की जरूरत है।

ब्रांच का प्रकार एवरेज मंथली बैलेंस

मेट्रो 10,000 रुपये

अर्बन 10,000 रुपये

सेमी-अर्बन 5,000 रुपये

रूरल 2,500 रुपये

आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank)

आईसीआईसीआई बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार, ग्राहकों को आईसीआईसीआई बैंक के रेगुलर सेविंग अकाउंट में एक न्यूनतम मासिक बैलेंस बरकरार रखने की जरूरत है।

ब्रांच का प्रकार एवरेज मंथली बैलेंस

मेट्रो 10,000 रुपये

अर्बन 10,000 रुपये

सेमी-अर्बन 5,000 रुपये

रूरल 2,000 रुपये

ग्रामीण 1,000 रुपये

Related Articles

Back to top button