अन्तर्राष्ट्रीय

न्यूयार्क में मोदी के स्वागत में शामिल होंगे बड़े सितारे

narendra-modi_1वाशिंगटन। न्यूयार्क में भारतीय मूल के अमेरिकी समुदाय की ओर से आयोजित किए जा रहे सार्वजनिक स्वागत कार्यक्रम में वायलिन वादक एल सुब्रमणियम के साथ भारतीय मूल की अमेरिकी पाप स्टार अंजलि रणडिवे और पार्श्वगायिका कविता सुब्रमणियम अपने फन का जादू बिखेरेंगे। ऐतिहासिक मैडिसन स्क्वायर गार्डन में 28 सितंबर को भारतीय समुदाय को मोदी के संबोधन से पहले सैक्रामैंटो किंग्स के मालिक विवेक रणडिवे की बेटी अमेरिकी राष्ट्रगान गाएंगी। कविता भारत का राष्ट्रगान गाएंगी। हाल ही में अमेरिका और भारत में सहयोग बढ़ाने और साझा लोकतांत्रिक मूल्यों को आगे बढ़ाने के लिए गठित इंडियन अमेरिकन कम्युनिटी फाउंडेशन (आईएसीएफ) के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में सुब्रमणियम अपने वायलिन के सुरों का जादू बिखेरेंगे। इससे पहले, आईएसीएफ ने घोषणा की थी कि मिस अमेरिका 2014 नीना डैवुलुरी और पीबीएस न्यूजआवर वीकेंड एंकर हरि श्रीनिवासन इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे। इस कार्यक्रम में कई अमेरिकी सांसदों, गवर्नरों और नगर नेताओं के शामिल होने की उम्मीद की जा रही है।एजेंसी

Related Articles

Back to top button