अन्तर्राष्ट्रीय

न्यूयॉर्क टाइम्स का ट्विटर अकाउंट हैक, हैकर ने अमेरिका पर रूस के मिसाइल हमले की झूठी खबर फैलाई

अमेरिका के सबसे बड़े अखबारों में से एक न्यूयॉर्क टाइम्स के ट्विटर अकाउंट को कुछ हैकरों ने हैक कर लिया। हैक करने के बाद अकाउंट से से फर्जी तरीके हैकरों ने ये खबर फैला दी की रूस अमेरिका में मिसाइल से हमला करने वाला है। फिलहाल समाचार पत्र समूह पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

हैकरों ने रविवार को एनवाईटी का एक वीडियो ट्विटर अकांउट हैक कर लिया और सुबह करीब 9.40 बजे किए गए ट्वीट से रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन के लीक हुए बयान का हवाला देते हुए अमेरिका पर हमले की झूठी खबर फैलाने की कोशिश की।

हालांकि, चेतावनी देने वाले इस ट्वीट को जल्द ही हटा लिया गया। इस ट्वीट की जिम्मेदारी हैकर समूह ऑवरमाइन ने ली है। इससे पहले यह समूह कई जानी-मानी हस्तियों के अकाउंट हैक करने की जिम्मेदारी ले चुका है।

ऑवरमाइन ने कहा कि जब उसे पता चला कि एनवाईटी के ट्विटर अकाउंट को किसी तीसरे पक्ष ने हैक कर लिया है, तो उसने उसे फिर से हैक कर लिया। हैक करने वाले तीसरे पक्ष द्वारा किए गए ट्वीट को भी हटा दिए गए।

न्यूयार्क टाइम्स ने पुष्टि की है कि हैकरों ने समाचार-पत्र के शेयर किए गए कई वीडियो को हटा दिया है।

Related Articles

Back to top button