जीवनशैली

न्यू ट्रेंडः मटीरियल गिफ्ट की जगह दें एक्सपीरियंशियल, जानिए इनके बारे में

gift2-1450673657अमरीका की वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर जोसेफ गुडमैन ने अपने अनुसंधान में पाया है कि मटीरियल गिफ्ट की बजाय एक्सपीरियंशियल यानी अनुभव करने वाले उपहार न सिर्फ मन को ज्यादा खुशी देते हैं, बल्कि ये लम्बे समय तक पाने वाले को याद भी रहते हैं।

ऐसे उपहार से व्यक्ति ज्यादा जुड़ाव महसूस करता है, जबकि मटीरियल गिफ्ट एक औपचारिकता का फीका अहसास देने लगते हैं। इसलिए घिसे-पिटे गिफ्ट आइटम्स के बदले अनुभव या अहसास का उपहार दें तो आजीवन याद रहेगा। रुचि के मुताबिक यह कुछ भी हो सकता है, जैसे किसी रेस्त्रां में डिनर, स्पा या ब्यूटी ट्रीटमेंट का रिजर्वेशन, म्यूजिक या डांस क्लास की मेम्बरशिप, हेलिकॉप्टर राइड, शिप राइड, इंग्लिश या विदेशी भाषा का स्पीकिंग कोर्स या और भी बहुत कुछ। 

पर्सनल टच

प्रेसिडेंसी यूनिवर्सिटी के समाजशास्त्र विभाग की प्रोफेसर सुमिता साहा कहती हैं कि वस्तुओं के बदले अनुभवों का उपहार देने का नया ट्रेंड वाकई अच्छा है। इसमें देने वाले की भावनाएं और निजत्व जुड़ा हुआ है। ऐसे उपहारों में स्वीकार करने वाले की पसंद, उनके शौक आदि का पूरा ध्यान रखा जाता है।

जिसे उपहार दिया जाता है, वह स्पेशल ट्रीटमेंट मिलने के कारण खुद को महत्वपूर्ण और वीआईपी महसूस करता है। ऐसा उपहार मिलने पर व्यक्ति अपने परिचितों को भी इनके बारे में बताकर बेहद खुशी महसूस करता है। समाजशास्त्री कहते हैं कि कमोडिटीज की एक खास शेल्फ लाइफ होती है या उनमें दोहराव होने से नाखुशी महसूस होती है, जबकि ये अनुभव जीवन भर के लिए खुशी देते हैं और मन पर छाप छोड़ देते हैं।

पार्टी जैसी खुशी

मनोविज्ञानी डॉ. अमरनाथ मल्लिक बताते हैं अनुभवजनित उपहार व्यक्ति के मन में पार्टी में शामिल होने जैसा अहसास जगाते हैं। आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में व्यक्ति को रुटीन से हटकर कुछ मिलता है, खुद के लिए कुछ करने का मौका मिलता है, फिटनेस रुटीन का मौका मिलता है, कहीं डिनर, लंच या कॉफी पीने का मौका मिलता है, घूमने-फिरने का मौका मिलता है या कुछ नया सीखने या देखने का मौका मिलता है तो उसके मन में किसी पार्टी में शामिल होने जैसी खुशी का संचार होता है।   

 

Related Articles

Back to top button