न तो नॉच और न ही पंच-होल, कुछ ऐसा होगा Samsung Galaxy Note 20 का कैमरा…
टेक डेस्क: Samsung ने इस साल की शुरुआत में अपने Galaxy S20 सीरीज को लॉन्च किया है। ये फ्लैगशिप फोन सीरीज सेंट्रली अलाइंड पंच-होल डिस्प्ले और स्कवायर रियर कैमरा सेट-अप के साथ आता है। कंपनी हर साल की तरह इस साल भी अपने Galaxy Note फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज को साल की दूसरी छमाही में लॉन्च कर सकती है। हाल ही में एक फुल स्क्रीन डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन एक एडवर्टाइजमेंट में स्पॉट किया है। इसे कंपनी का अगला फ्लैगशिप स्मार्टफोन Galaxy Note 20 कहा जा रहा है। फोन में न तो नॉच और न ही पंच-होल डिस्प्ले पैनल दिया गया है। ऐसा माना जा रहा है कि ये अंडर-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा फीचर के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
Samsung Galaxy Note 20 कहे जाने वाले इस अंडर-डिस्प्ले स्मार्टफोन की स्क्रीन पर SmartThings ऐप रन किया जा रहा है। आपको बता दें कि Samsung पिछले कुछ समय से अंडर-डिस्प्ले कैमरा टेक्नोलॉजी पर काम कर रहा है। इसलिए, ऐसा कहा जा रहा है कि Galaxy Note 20 सीरीज में कंपनी अपने इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर सकती है। वहीं, पिछले दिनों कंपनी के पहले पॉप-अप सेल्फी कैमरे वाले स्मार्टफोन को भी स्पॉट किया गया है।इसे Samsung Galaxy A मिड बजट रेंज वाले स्मार्टफोन सीरीज का अगला डिवाइस बताया गया है। ऐडवर्टिजमेंट में स्पॉट किया गया ये स्मार्टफोन कंपनी का पहला पॉप-अप सेल्फी कैमरा वाला स्मार्टफोन भी हो सकता है।
ऐडवर्टिजमेंट में दिखाए गए स्मार्टफोन का डिजाइन काफी प्रीमियम दिया गया है। इसलिए ऐसा माना जा रहा है कि ये कंपनी का अगला फ्लैगशिप सीरीज हो सकता है। पिछले महीने ही Galaxy Note 20+ 5G को Geekbench पर स्पॉट किया गया है। फोन में वाटरफॉल डिस्प्ले का इस्तेाल किया गया है। इस स्मार्टफोन को कंपनी Snapdragon 865+ 5G प्रोसेसर के साथ पेश कर सकती है। हालांकि, Geekbench पर स्मार्टफोन के नाम की जगह kona कोडनेम के साथ लिस्ट किया गया है। फोन 8GB RAM और 120Hz रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले टेक्नोलॉजी के साथ आ सकता है।