ज्ञान भंडार

पंकजा मुंडे, सेल्फी विवाद पर बोलीं- हम उसे अच्छे से मैनेज कर लेंगे

pankaja4एजेंसी/ महाराष्ट्र में सूखे का जायजा लेते समय सेल्फी की वजह से विवादों में रही राज्य की ग्रामीण विकास और जल संरक्षण मंत्री पंकजा मुंडे इन दिनों मध्य प्रदेश की धार्मिक यात्रा पर हैं. उज्जैन में सिंहस्थ मेले में शामिल होने के लिए पहुंची पंकजा ने इसके पहले ओंकारेश्वर में ज्योतिर्लिंग की पूजा करते हुए आशीर्वाद लिया.

पंकजा ने सोमवार सुबह ओंकारेश्वर और ममलेश्वर पहुंचकर विशेष पूजा अर्चना की. ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग नर्मदा नदी के किनारे पर स्थित है. नदी के दोनों तटों पर मौजूद ओंकारेश्वर और ममलेश्वर मंदिर में पूजा के दौरान पंकजा के साथ उनके पति भी मौजूद थे.

पंकजा ने अपने ट्विटर अकाउंट से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. साथ ही उन्होंने लिखा है कि ओंकारेश्वर और ममलेश्वर के दर्शन कर उन्होंने मराठवाड़ा और महाराष्ट्र को सूखे के संकट से मुक्ति मिलने के लिए विशेष प्रार्थना की है.

रविवार रात को इंदौर पहुंचने के बाद पंकजा ने कहा था कि वह सिंहस्थ में नासिक से आए साधु-संतों से मिलने के लिए उज्जैन भी जाएंगी.

वहीं, सेल्फी विवाद पर पूछे गए सवाल को नजर अंदाज करते हुए कहा, ‘आप चिंता न करें हम उसे अच्छे से मैनेज कर लेंगे.’

 

Related Articles

Back to top button