पंचायत चुनाव: कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शुरु
दस्तक टाइम्स/एजेंसी-
लखनऊ: चौकस सुरक्षा व्यवस्था के बीच उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के लिए मतदान शुरु हो गया। क्षेत्र और जिला पंचायत सदस्य के लिए हो रहे चुनाव के लिए आज मतदान सुबह 7 बजे शुरु हुआ है, यह सायं पांच बजे तक चलेगा। सुबह से ही मतदाताओं की कतारें लगनी शुरु हो गई थी। कुछ मतदान केन्द्रों पर प्रत्याशियों के समर्थकों में झडपों की सूचना है, लेकिन इससे मतदान पर कोई फर्क नहीं पडा है। मतदान शांतिपूर्वक चल रहा है। प्रथम और दूसरे चरण का मतदान 9 और 13 अक्टूबर को था। तीसरे चरण में करीब दो करोड 65 लाख मतदाता 41408 मतदेय स्थलों के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। तीसरे चरण में 18016 क्षेत्र और 715 जिला पंचायत सदस्यों के लिए कुल 75 में से 69 जिलों में मतदान होगा। जिला पंचायत सदस्य के लिए 11753 और क्षेत्र पंचायत की सदस्यता की खातिर 95540 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। आगरा, कानपुर, उन्नाव, फतेहपुर और कानपुर देहात जिलों में तीसरे चरण का मतदान 18 अक्टूबर को होगा। चारों चरणों की मतगणना एक नवम्बर को की जाएगी। राज्य के अपर निर्वाचन आयुक्त वेद प्रकाश वर्मा ने बताया कि निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान कराने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। असामाजिक तत्वों को मतदान केन्द्र के आस-पास नहीं फटकने देने का कडा आदेश है।