पंचायत चुनाव के चौथे एवं अन्तिम चरण का नामांकन शुरू, भाजपा प्रत्यशियो ने किया नामांकन दाखिल
दस्तक टाइम्स/ एजेंसी
लखनऊ 10 अक्टूबर, प्रदेश में जिला पंचायत के हो रहे चुनाव के चौथे एवं अन्तिम चरण का आज और कल 9 से 10 अक्टूबर तक नामांकन शुरू हो गया है। आज चौथे अन्तिम चरण मोहनलालगंज क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशियों वार्ड 23 से संजय दिनकर रावत वार्ड 24 से नंदकिशोर यादव वार्ड 25 से मनोज रावत तथा वार्ड 27 ओपेन सीट से रानी गौतम वार्ड 30 से वीरेन्द्र रावत ने सामूहिक रूप से सभी भाजपा के प्रत्याशियों ने पार्टी की योजनानुसार जिले के भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने भाजपा प्रदेश मन्त्री वीरेन्द्र तिवारी के नेतृत्व में जिला पंचायत भवन पहुँचकर नामांकन दाखिल किया । जिले में अन्तिम चरण के जिला पंचायत सदस्य के प्रत्याशियों के सामूहिक नामांकन में भाजपा के जिला पंचायत प्रत्याशियों का सामूहिक नामांकन में भाजपा तिवारी, अवध क्षेत्र के महामन्त्री भिखारी सिंह, अवध क्षेत्र के मन्त्री लखनऊ के पूर्व जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र प्रताप सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष गोकरन वर्मा, जिले के पूर्व महामंत्री प्रदीप द्विवेदी, जिला महामन्त्री राजकुमार पाण्डे एवं बलिराम वर्मा, जिला उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह”राजू”, रामलाल वर्मा एवं दिलीप शुक्ला, पिछड़ावर्ग मोर्चा के क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी भारत सिंहमौर्य, जिला मन्त्री अभिलाष सिंह यादव, मण्डल अध्यक्ष डा0अरविन्द विश्वास, पूर्व मण्डल अध्यक्ष वीरेन्द्र द्विवेदी डैडी,अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष मो0अली शाह, अरुण , संतोष जायसवाल, शिवनारायण बाजपेई, वीरेन्द्रशंकर मिश्रा”वीरू”, युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष भानू मिश्रा, कालीशंकर चौधरी, राजेन्द्र यादव सहित भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे। अवध क्षेत्र पंचायत चुनाव प्रभारी श्री तिवारी ने कहा की भाजपा कार्यकर्ता, पदाधिकारी केवल पार्टी द्वारा अधिकृत प्रत्याशी के लिये ही मतदाताओं से समर्थन और मतदान करने की अपील करे । उन्होंने कहा की सभी जिलो में पंचायत चुनावो को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओ और पदाधिकारियों सहित शासन-प्रशासन, तथा समाजवादी पार्टी द्वारा पंचायत चुनाव में सत्ता के दुरुप्रयोग सहित अन्य गतिविधियों पर नजर रख्खी जा रही है ।