पंचायत में चली गोलियां 2 की मौत, 4 पुलिसकर्मी निलंबित
फिरोजाबाद: फिरोजाबाद जिले में दुकान के किराए में विवाद को लेकर जारी पंचायत में हुई गोलीबारी में 2 लोगों की मौत हो गई। इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में एक दारोगा समेत 4 पुलिसकर्मियों को आज निलंबित कर दिया गया। पुलिस अधीक्षक (नगर) उदयशंकर सिंह ने बताया कि लाइन पार थाना क्षेत्र के छारबाग निवासी, दुकान मालिक प्रदीप कु शवाहा तथा किराएदार रामू के बीच किराए को लेकर विवाद था। कल शाम इसी मुद्दे को लेकर पंचायत बुलाई गई थी। पंचायत के दौरान अचानक रामू पक्ष ने गोलीबारी शुरू कर दी।उन्होंने बताया कि पंचायत के दौरान बगल की दुकान पर बकाया वसूली करने आए ओमकार गुप्ता (45), कु लदीप (22) तथा वहां से गुजर रहे राहगीर नित्यानन्द (22) गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने ओमकार और कु लदीप को मृत घोषित कर दिया। नित्यानन्द को आगरा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में करम सिंह तथा प्रेम सिंह नामक व्यक्तियों को गिरफ्तार करके पूछताछ शुरू की गई है। अन्य अभियुक्तों की तलाश की जा रही है। इस बीच, पुलिस अधीक्षक पीयूष श्रीवास्तव ने मामले को गंभीरता से लेते हुए लाइनपार थाने में तैनात दारोगा अनिल सिंह, मुख्य आरक्षी राजन सिंह तथा सिपाहियों अशोक कु मार और महाराज सिंह को लापरवाही बरतने के आरोप में निलबित कर दिया है।