ज्ञान भंडार

पंजाबी के जाने माने लेखक, निर्देशक गुरचरन विर्क का निधन

_1476205410पंजाबी भाषा के जाने माने लेखक, फिल्म निर्देशक, निर्माता और गीतकार गुरचरन विर्क का 48 वर्ष की उम्र में मंगलवार को पीजीआई में देहांत हो गया।पंजाब के फरीदकोट जिले के रहने वाले गुरचरन विर्क का बुधवार को सुबह 12 बजे उनके जद्दी गांव राइआवाला में संस्कार किया जाएगा। वह पिछले 30 सालों से चंडीगढ़ में सेक्टर 37 में रह रहे थे। 
 
विरक पंजाबी की नेशनल अवार्ड विनिंग फिल्म ‘मढ़ी दा दीवा’ के एसोसिएट डायरेक्टर थे। उन्होंने एमए पंजाब यूनिवर्सिटी से की थी। उन्होंने 15 पंजाबी फिल्मों, 2 हिंदी फिल्मों और कई टीवी सीरियल में लेखक और गीतकार के तौर पर काम किया।

इसके अलावा उन्होंने 10 टेली फिल्मों, 4 टीवी सीरियल, 350 म्यूजिक  वीडियो और 18 विज्ञापनों का निर्देशन किया था। उन्होंने अपने करियर में 2000 से अधिक गीत लिखे।  2011 में एयरटेल के गीत ‘हर एक फ्रेंड जरूरी होता है’को भी गुरचरन ने ही शूट किया था। उनके  निधन पर साहित्यकारों, गीतकारों और फिल्म निर्देशकों ने गहरा शोक जताया है। 

Related Articles

Back to top button