चंडीगढ। पंजाब में हुए विधानसभा उपचुनावों में सत्तारुढ़ शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने तलवंडी साबो विधानसभा सीट और कांग्रेस ने पटियाला (शहरी) सीट पर जीत दर्ज की जबकि आम आदमी पार्टी तीसरे स्थान पर रही। सत्ताविरोधी लहर से पार पाते हुए शिअद ने तलवंडी साबो सीट को कांग्रेस से छीनी है। पटियाला (शहरी) और तलवंडी साबो सीटों पर पहले कांग्रेस का कब्जा था। कांग्रेस विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के अमृतसर से लोकसभा चुनाव जीतने के बाद पटियाला सीट खाली हो गई थी जबकि तलवंडी साबो विधानसभा सीट कांग्रेस के निवर्तमान विधायक जीत मोहिंदर सिद्धू के पार्टी छोड़कर शिअद में शामिल होने से खाली हुई थी। मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और उनके बेटे सुखबीर ने तलवंडी साबो में सघन प्रचार अभियान चलाया था ताकि पार्टी उम्मीदवार और ‘‘पाला बलदकर आए’’ सिद्धू की जीत सुनिश्चित की जा सके। पटियाला के शाही परिवार ने पटियाला सीट पर अपनी पकड़ बनाए रखी जिसे परिवार का मजबूत गढ़ माना जाता है। पटियाला सीट बरकरार रखने के बाद अमरिंदर सिंह पंजाब में मजबूत नेता के रूप में उभरे हैं। पटियाला सीट पर हुए उपचुनाव में उन्होंने अपनी पत्नी के लिए जोरदार प्रचार किया। तीन बार की सांसद परनीत को लोकसभा चुनावों में आप के धर्मवीर गांधी ने पराजित किया था। अमरिंदर ने जहां सिर्फ अपनी पत्नी के लिए ही प्रचार किया वहीं उनके धुर विरोधी और पंजाब कांग्रेस के प्रमुख प्रताप सिंह बाजवा ने अपना प्रचार तलवंडी साबो तक ही सीमित रखा। निर्वाचन कार्यालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की पत्नी परनीत ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी शिअद के उम्मीदवार को 23282 से ज्यादा मतों के अंतर से पराजित किया। प्रवक्ता ने कहा कि कौर को जहां 52967 वोट मिले वहीं शिअद के उम्मीदवार भगवान दास जुनेजा को 29685 वोट हासिल हुए। आप के उम्मीदवार हरजीत एस. अदालतीवाला को 5724 वोट ही हासिल हो सका। आप उम्मीदवार की जमानत जब्त हो गई। पटियाला से शिअद के उम्मीदवार जुनेजा के बेटे का रविवार रात दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था जिससे परनीत ने अपनी जीत के जुलूस को रद्द कर दिया और शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। तलवंडी साबो में शिअद के जीत मोहिंदर सिंह सिद्धू ने कांग्रेस के हरमिंदर सिंह जस्सी को 46642 मतों से पराजित किया। जस्सी पूर्व कांग्रेस विधायक और हरियाणा के सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा के गुरमीत राम रहीम सिंह के निकट रिश्तेदार भी हैं। चुनाव कार्यालय के एक प्रवक्ता के मुताबिक सिद्धू को 71747 वोट, जस्सी को 25105 वोट और आप की बलजिंदर कौर को 13899 वोट हासिल हुए।