राज्यराष्ट्रीय

पंजाब :केजरीवाल ने युवाओं के लिए 25 लाख नौकरियां, फ्री वाई-फाई समेत किए कई अहम वादे

aapअमृतसर: आम आदमी पार्टी ने पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए युवाओं के वास्ते 51-सूत्रीय चुनावी घोषणा पत्र जारी किया। दिल्ली के मुख्यमंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने घोषणा पत्र जारी करते हुए ऐलान किया कि राज्य में उनकी सरकार बनने पर वादों को पूरा करना प्राथमिकता होगी। केजरीवाल ने कहा कि उनकी पार्टी युवाओं की तर्ज पर किसानों, दलितों के लिए अलग से घोषणा पत्र लाएगी। युवा घोषणा पत्र में किए गए प्रमुख वादे इस प्रकार हैं-

  1. युवाओं के लिए 25 लाख नौकरी के अवसर
  2. गांव, शहर और सरकारी कॉलेज में फ्री वाई-फाई
  3. एक महीने में नशे के कारोबार का खात्मा, छह महीने में नशे के आदी युवाओं का पुनर्वास
  4. सरकारी नौकरी के लिए ऐप्लिकेशन फीस खत्म होगी। हर जिले में परीक्षा के केंद्र
  5. उच्च शिक्षा के लिए बिना गारंटी 10 लाख रुपये का लोन
  6. सरकारी नौकरी के लिए इंटरव्यू खत्म, मेरिट पर नौकरी
  7. सरकारी ठेकों में युवाओं को प्राथमिकता
  8. पंजाब ओलिंपिक मिशन के जरिये खेल को मूवमेंट बनाया जाएगा
  9. युवाओं के लिए विदेशों में नौकरी और शिक्षा के लिए बोर्ड
  10. निजी स्कूल को नियंत्रित करना और फीस में मनमानी पर रोक
  11. ड्रग माफिया को आजीवन उम्रकैद का प्रावधान
  12. मुफ्त नशा मुक्ति केंद्र
  13. चुनाव नामांकन के वक्त रैंडम ड्रग टेस्ट
  14. पंचायत और स्थानीय निकाय चुनाव में सभी उम्मीदवारों को नशा नहीं करने का हलफनामा देना होगा
  15. सभी स्टूडेंट को मुफ्त बस सुविधा
  16. छात्राओं और महिला स्टूडेंट के लिए विशेष बस सेवा
  17. हर सरकारी स्कूल में सीसीटीवी
  18. सरकारी स्कूल में नवीं के हर स्टूडेंट को लैपटॉप
  19. मोहल्ला क्लीनिक में मुफ्त दवा और टेस्ट
  20. ओलिंपिक मूवमेंट की शुरुआत। गोल्ड मेडल विजेता को 5 करोड़ रुपये

दिल्ली के बाद आप पंजाब विधानसभा चुनाव पर नजर टिकाए हुई है और आप नेताओं को विश्वास है कि पार्टी पंजाब में दिल्ली जैसी जीत दोहराएगी। अरविंद केजरीवाल रविवार से 3 दिनों के पंजाब दौरे पर हैं। दौरे के पहले दिन वो अमृतसर पहुंचे और उन्‍होंने स्वर्ण मंदिर में दर्शन के बाद साथ ही दुर्गायाना देवी के दर्शन भी किए। शाम में उन्होंने रंजीत एवेन्यू में एक रैली को संबोधित किया।

इस बीच शिरोमणी अकाली दल ने पूछा है कि केजरीवाल पहले ये बताएं कि उन्होंने दिल्ली के नौजवानों के लिए क्या किया है। पार्टी प्रवक्ता दलजीत सिंह चीमा ने केजरीवाल से दिल्ली के बेरोजगारों के लिए 8 लाख रोजगार पैदा करने के उनके चुनावी वादों पर सवाल किया है।

Related Articles

Back to top button