नवांशहर : पंजाब किसान सभा के सदस्यों ने समस्याओं लेकर एक बैठक आयोजित की. किसान सभा के वरिष्ठ सदस्य जसवंत सिंह बघौरां की अध्यक्षता में हुई बैठक में किसानों की समस्याओं पर जल्द से जल्द ध्यान देने और कर्ज माफ़ी पर सरकार को जल्द फैसला लेने की बात कही.
ये भी पढ़ें: तेज रफ्तार बस के पलटने से तीन की मौत, 23 घायल
बता दें कि बैठक में कहा गया कि हाल ही में पंजाब में सत्तारूढ़ हुई कांग्रेस सरकार ने चुनावों से पहले प्रदेश के किसानों के ऋण पूरी तरह से माफ करने की बात कही थी. लेकिन अभी तक किसी भी किसान का ऋण माफ नहीं हुआ है . यहां तक की सरकार की ओर से किसानों के ऋण संबंधी कोई अधिसूचना भी जारी नहीं की गई. बघौरां ने कहा कि देश में किसानों की हालत बेहद दयनीय बन चुकी है.
ये भी पढ़ें: ताज़ा खबर: चेन्नई में कपडे की दुकान से 45 करोड़ पुराने बंद नोट हुए बरामद
बैठक में किसानों ने कहा कि किसानों को उनकी फसल का खर्च भी वापिस नहीं मिल पा रहा. हर वर्ष प्राकृतिक आपदा के कारण किसानों फसल बर्बाद हो जाती है. इसे देखते हुए सरकार को बिना विलंब के किसानों को खराब फसल का मुआवजा देना चाहिए. यही नहीं किसानों ने फसलों का उचित मूल्य के लिए स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू करने की भी मांग की है.