पंजाब के गोदामों से हर साल उड़ाया गया 127 करोड़ का गेहूं
लुधियाना: जिला लुधियाना के अंर्तगत आते मुल्लांपुर दाखा में पनग्रेन के एक गोदाम से हो रही कनक की चोरी को आम आदमी पार्टी की शिकायत पर डीसी लुधियाना ने रेड करके चाहे बेनकाब करके मौके से दस मजदूरों को काबू किया हो लेकिन आप के नेता एचएस फुल्का इस मामले में करोडों रूपये का घौटाला होने का आरोप लगाते हुए उच्च स्तरीय जांच व मामल में शामिल फूड इंस्पेक्टरों की गिरफतारी सहित डीएफएसओ लुधियाना की ट्रांसफर्र की मांग कर रहे है। उन्होंने इसके लिए पूर्व बादल सरकार को जिममेेदार माना है तथा आरोप लगाया कि पिछले समय में हर साल 1 करोड 84 लाख गरीब परिवारों के मुंह से निवाला छीन कर 127 करोड पर नीचे से लेकर उपर तक के लोग अपने जेंबों में भरते आ रहे है तथा मौजूदा कैप्टन सरकार ने भी इस नेटवर्क को तोडने की बजाये इसे यूं ही जारी रखा हुआ है।
एचएस फुल्का ने कहा कि अमरेंद्र सरकार ने इस मामले की जांच पनग्रेन चेयरमैन को दी है लेकिन आज दस दिन बीत चुके है। लेकिन चेयरमैन व जांच का कुछ भी अता-पता नहीं है। इस मामले में डीएफएसओ लुधियाना मामले को रफादफा करने में जुटा हुआ है तथा पुलिस को भी पूरा रिर्काड नहीं दे रहा है। यह नेटवर्क पूरे पंजाब में फैला हुआ है तथा पकडे गए सिधवां के मजदूरों ने पुलिस को बताया कि उन्हें फूड इंस्पेक्टर मजदूरी पर लेकर जाते थे तथा इसके लिए हमें खास महारत है कि बोरियां में कितनी गेहूं चुरानी है और फिर कहां रखनी और कितना पानी डालना है। इसके बावजूद अभी तक न तो डीएफएसओ लुधियाना को ट्रांसर्फर किया गया है और न ही फूड इंस्पेक्टर गिरफतार हुए। इसमें उपर तक के लोग शामिल है। बंठिडा में विजिलैंस ने छापे के बाद यह शिकायत भी की है कि फूड सप्लाई अधिकारी उन्हें जांच के लिए रिकार्ड में सहयोग नहीं कर रहे है। एचएस फुलका ने कहा कि यह काम पिछले सरकार के समय से जारी है तथा बिना उपर की जानकारी के इसे अंजाम नहीं दिया जा सकता है। कैप्टन सरकार ने गेहूं अभी बांटना शुरू किया है लेकिन वह भी इस नेटवर्क को जारी रखे हुए है। उन्होंने सरकार से सभी गोदामों की जांच करवाने की भी मांग की।