चंडीगढ़ : आम लोगों के साथ साइबर ठगी की खबरें तो काफी पढ़ने को मिलती हैं लेकिन एक ऐसी खबर है जिसने सभी को चौंका दिया है. पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी और सांसद परनीत कौर साइबर ठगी का शिकार हुई हैं. रकम भी छोटी मोटी नहीं पूरे 23 लाख रुपये की ठगी. ठग ने खुद को एसबीआई का मैनेजर बताते हुए परनीत को फोन कर कहा कि आपकी सैलेरी अकाउंट में डालनी है एटीएम और उसके पीछे लिखा सीवीवी नंबर बता दें, यदि नहीं बताया तो सैलेरी अटक जाएगी. इसके बाद उनके अकाउंट से 23 लाख रुपये निकाल लिए गए. अब पुलिस ने आरोपी को झारखंड से गिरफ्तार किया है.
आरोपी की पहचान अताउल अंसारी के तौर पर हुई है. परनीत से फोन पर ठग ने कहा कि आपके पास मैसेज में ओटीपी नंबर आएगा वह जल्द दें ताकि सैलेरी अभी ट्रांसफर की जा सके. इसके बाद उन्होंने अंसारी को ओटीपी नंबर भी दे दिया. इसके तुरुत बाद उनके खाते से 23 लाख रुपये निकाल लिए गए. इसका मैसेज आते ही परनीत परेशान हो गईं और उन्होंने पुलिस को सूचना दी. ठगी करने वाले आरोपी की तलाश में पंजाब पुलिस झारखंड पहुंची. यहां के जामताड़ा इलाके से आरोपी को गिरफ्तार किया गया. अब आरोपी को पंजाब पुलिस रिमांड पर लाने की प्रक्रिया पूरी कर रही है. अंसारी ने परनीत को फोन करीब एक सप्ताह पहले किया था, इसके बाद उसने एक और ठगी की जिस मामले में उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.