राज्य
पंजाब के संगरूर में पटरी से उतरे मालगाड़ी के डिब्बे, घर में घुसे

दस्तक टाइम्स/एजेंसी- नई दिल्ली: पंजाब के संगरूर रेलवे स्टेशन के पास गुरुवार को एक मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए और एक घर से जा टकराए.
पुलिस ने बताया कि शंटिंग के दौरान ट्रेन पीछे जा रही थी तभी वह पटरी से नीचे उतर गई और एक घर से जा टकराई. टक्कर से घर की चारदीवारी और दो कमरे गिर गए. घर के मालिक गुरतेज सिंह ने आरोप लगाया कि घटना की वजह से उसकी दो साइकिलें और एक वाशिंग मशीन टूट गई.
पुलिस ने कहा कि रेलवे अधिकारी ट्रेन के पटरी से उतरने के कारणों का पता लगा रहे हैं.