जालंधरः दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की कार -जालंधर अमृतसर बाईपास पर हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में केजरीवाल तो बाल-बाल बच गए लेकिन उनकी कार बूरी तरह से डैमेज हो गई। इस मौके केजरीवाल के साथ भगवंत मान,एच.एस.फुल्का तथा गुरप्रीत घुग्गी मौजूद थे। हादसा जालंधर के नजदीक गुरु गोबिंद सिंह मार्ग पर हुअा। बताया जा रहा है कि कार ने अॉटो रिक्शा को टक्कर मारी। गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल चार दिवसीय पंजाब दौरे पर हैं। पंजाब चुनाव तक ज्यादातर समय केजरीवाल ने पंजाब में रहने का मन बनाया है । साथ ही उन्होंने यह भी तय किया है कि यहां के चुनाव प्रचार में दिल्ली के मंत्रियों का ज्यादा इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। इसी तरह विरोधियों की ओर से लगाए जा रहे ‘बाहरी’ होने के आरोपों के बावजूद राज्य में मुख्यमंत्री उम्मीदवार की घोषणा नहीं की जाएगी। हालांकि पोस्टरों, सभाओं और सोशल मीडिया में केजरीवाल के साथ पार्टी सांसद भगवंत मान को जरूर प्रमुखता से जगह मिलती रहेगी।
117 सीटों वाले बेहद अहम पंजाब का उनका पिछला सार्वजनिक कार्यक्रम दो महीने पहले हुआ था। तब वे जुलाई के पहले हफ्ते में पंजाब के तीन दिन के दौरे पर आए थे। इस दौरान उन्होंने युवाओं के लिए घोषणापत्र जारी किया था। इस कार्यक्रम में धार्मिक प्रतीक के अपमान को ले कर हुए विवाद के बाद वे स्वर्ण मंदिर गुरुद्वारे में सेवा के लिए जरूर पहुंचे थे और एक दलित कार्यकर्ता के घर भी गए थे, लेकिन इस दौरान उनका कोई सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं हुआ था।