पंजाब में चाय बेचने वाले की बेटी ने PCS में किया टॉप, बनी जज
पंजाब में कोर्ट के बाहर चाय बेचकर परिवार चलाने वाले की बेटी PCS (एससी कैटेगरी) में टॉप कर जज बन गई है।
बेटी का नाम है श्रुति। नकोदर की रहने वाली श्रुति ने पंजाब सिविल सर्विसेज में ज्यूडिशियल पोस्ट के लिए दिए एग्जाम में एससी कैटागिरी में पंजाब में टॉप किया। इस एचीवमेंट पर श्रुति बहुत खुश है। श्रुति के पिता सुरिंदर कुमार जालंधर में कोर्ट के बाहर चाय की दुकान चलाते हैं। बेटी की इस सफलता पर पिता की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है। उन्होंने इसके लिए भगवान को धन्यवाद किया। श्रुति के पिता सुरिंदर ने बेटी की सफलता पर कहा, बेटी कुछ बड़ा तो करना चाहती थी, पर जज बनेगी, ऐसा कभी सोचा न था। उधर, श्रुति ने कहा कि उसकी कामयाबी के पीछे मां-बाप की कड़ी मेहनत का हाथ है।श्रुति ने स्टेट पब्लिक स्कूल से मैट्रिक के बाद जालंधर के जीएनडीयू से लॉ की पढ़ाई की थी। उसने एलएलएम पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला से की। जब मन में कुछ करने का जज्बा हो तो कुछ भी मुश्किल नहीं रहता।