चंडीगढ़। चुनाव करीब आने पर अकाली-भाजपा सरकार को कर्मचारियों की याद आ गई है। कर्मचारियों व पेंशनर्स को खुश करने के लिए सरकार ने छठे वेतन आयोग का गठन करने का एलान किया है। सीएम प्रकाश सिंह बादल ने शनिवार को पंजाब भवन में कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में यह एलान किया। उन्होंने कहा, आयोग के गठन को जल्द अंतिम रूप दिया जाएगा, जो छठा वेतन आयोग कर्मचारियों के नए पे-स्केल और संशोधित पेंशन संबंधी सिफारिशें देगा।
कर्मचारी यूनियनों की एक और मांग मंजूर करते हुए कर्मियों और पेंशनरों के लिए एक जुलाई 2015 से लागू 6 प्रतिशत महंगाई डीए की बकाया किस्त जनवरी 2016 से अदा की जाएगी।