अपराध

पंजाब सरकार का दावाः राज्य में अपराध दर घटी

crime-rate_650_052516013055पंजाब सरकार का दावा है कि वर्ष 2007 के बाद देश में आसैसत अपराध दर के मुकाबले प्रदेश के अपराध दर में क्रमिक कमी आ रही है. राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के आंकड़ों का हवाला देते हुए पंजाब सरकार ने यह दावा किया.

पंजाब सूचना एवं जन संपर्क विभाग के प्रवक्ता ने एक बयान जारी कर कहा कि वर्ष 2007 में पंजाब में अपराध दर प्रति 1000 व्यक्ति 135.6 तथा जबकि राष्ट्रीय दर 220.5 था. उन्होंने बताया कि वर्ष 2014 में प्रदेश में अपराध दर 129.6 रहा जबकि देश में यह 220.5 ही रहा.

प्रवक्ता ने कहा कि पंजाब देश में कम अपराध दर वाले राज्यों में अपना स्थान बना रहा है. वर्ष 2007 में इसका 11वां स्थान था जो 2014 में सुधार कर चौथे स्थान पर पहुंच गया है.

मादक पदार्थ संबंधी मामलों के आंकड़े देते हुए उन्होंने कहा कि वर्ष 2007 में 6,111 मामले दर्ज हुए थे जबकि 2015 में 10,159 मामले दर्ज हुए. उनका कहना था कि पिछले चार वर्षों से मादक पदार्थों के विरूद्ध विशेष अभियान भी चलाए जा रहे हैं.

Related Articles

Back to top button