पंत या गिल नहीं, वर्ल्ड कप-2019 में इस युवा ओपनर को मिल सकती है जगह
इन दिनों भारतीय क्रिकेट में कई युवा खिलाड़ी विश्वकप के लिए अपनी दावेदारी ठोक रहे हैं। लेकिन सबसे बड़ी और दिलचस्प बात तो यही होगी कि किन 15 खिलाड़ियों को मौका दिया जाता है। विश्व कप के लिए भारतीय टीम के 13 खिलाड़ियों की जगह तो पक्की मानी जा सकती है।
इसके बाद एक मुख्य बैकअप ओपनर बल्लेबाज का स्थान बचा हुआ है। बीते दिनों ही न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में शुभमन गिल को नंबर 3 पर मौका देते हुए इस भूमिका के लिए तैयार किया गया था । पर वह कुछ कमाल नहीं कर पाए। इसके अलावा टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत को भी टीम में मौका देने का पर विचार चल रहा है ।
हालांकि इन दोनों खिलाड़ियों पर टीम मैनेजमेंट क्या फैसला लेता है इस बारे में ज्यादा कुछ कहा नहीं जा सकता है । लेकिन इस बीच विश्वकप के लिए ओपनर पृथ्वी शॉ को मौका दिया जाने के अवसर भी बन रहे हैं। गौरतलब है कि पिछले दिनों ही पृथ्वी शॉ ने भारत की टेस्ट टीम के लिए डेब्यू किया है ।
यही नहीं वह टेस्ट क्रिकेट प्रारूप में ओपनर बल्लेबाज़ के रूप काफी ज्यादा सफल भी रहे हैं । इसके सबूत हमने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान देखें हैं जब पृथ्वी शॉ ने कमाल की बल्लेबाजी करके दिखाई थी ।यही नहीं पृथ्वी शॉ की बल्लेबाज़ी से कप्तान विराट कोहली भी प्रभावित रहे हैं । हालांकि पृथ्वी शॉ जैसे बल्लेबाज़ के पास बड़े टूर्नामेंट का बिल्कुल भी अनुभव नहीं है ।