अद्धयात्म

पक्षी भी लाते है घर में सकारात्मक ऊर्जा

हमारे घर की बनावट और सजावट का तरीका घर की सुख और समृद्धि पर बहुत असर डालती है. वास्तुशास्त्र में बताया गया है की घर में गलत तरीके से रखी चीजों से भी घर में वास्तुदोष हो सकता है. हमलोग अधिकतर अपने घर में कुछ चीजों को गलत तरीके या गलत दिशा में रख देते है, जो घर में फैली नकारत्मक ऊर्जा का कारन बन सकता है.घर में नकारात्मक ऊर्जा के होने से धन आने के रास्ते में बाधा आने लगती है. अगर हम अपने घर में कुछ चीजों को वास्तु के हिसाब रखेंगे तो इससे धन के रास्ते में आने वाली सारी बाधाएं दूर हो जाएगी. 

ये भी पढ़ें: 22 जून, 2017, गुरूवार ,जानें आज क्या कहते हैं आपके सितारे

पक्षी भी लाते है घर में सकारात्मक ऊर्जा1-धन के रास्ते की रूकावट को दूर करने के लिए अपने घर की खिड़कियों में क्रिस्टल लटकाएं.ऐसा करने से घर में आने वाली रोशनी इस होकर गुजरेगी.जिससे घर सकारात्मक उर्जा का प्रवेश होगा. यह ऊर्जा आपको स्वस्थ, उर्जावान और धनवान बनती है. 

2-अपने घर के तिजोरी के पास हमेशा एक आइना लगाकर रखना चाहिए.ताकि तिजोरी का प्रतिबिम्ब आईने में दीखता रहे.ऐसा करने से धन तो बढ़ता ही है साथ ही फिजूल खर्ची भी कम होती है. 

ये भी पढ़ें: शुक्रवार को करें ये उपाय, धंधे में होगी बरकत

3-अपने घर की छत पर रोज सुबह एक  बर्तन में अनाज और पानी रखे.पक्षियों को भोजन पानी देने से घर में सकारात्मक उर्जा आती है.जिससे धन के रास्ते में आने वाली सभी रुकावट दूर हो जाती है. 

4-अगर आपके घर के आस-पास कोई नदी, नाला या पानी का कोई स्त्रोत है तो अपने घर की उत्तर-पूर्व दिशा में गणेश जी की  मूर्ति लगाए.ऐसा करने से घर में आपके घरों में धन बाधा दूर होगी. 

Related Articles

Back to top button