लखनऊ। बाराबंकी में पचास हजार के ईनामी अपराधी सहित पांच लोगों को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने इनके कब्जे से दो लाख रूपए और लूट के जेवरात बरामद होने का दावा किया है। पुलिस के मुताबिक, पचास हजार के ईनामी अपराधी देवकी नन्दन उर्फ चन्दन सिंह निवासी गोरखपुर, जय प्रकाश सिंह, दीपक मिश्रा, आशीष सिंह और रमेश को सैहारा नहर के पास से गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से 9एमएम की एक देशी पिस्टल, 32 बोर की दो देशी पिस्टल, पांच मैग्ज़ीन, 28 कारतूस, तमंचा, दो लाख रूपए और लूटे गए जेवर बरामद किए गए। पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि बिसुनपुर में सर्राफा व्यवसाई से लूटपाट, गुलरिहा में अरूण कुमार मिश्रा की हत्या, इन्दिरानगर में 11 लाख 50 हजार रूपए लूटने और इसी इलाके में ही पांच लाख 30 हजार रूपए लूटने का जुर्म कबूल किया। पुलिस ने बताया कि देवकी नन्दन उर्फ चन्दन सिंह को गोरखपुर न्यायालय से आजीवन कारावास की सजा सुनाई जा चुकी है। वर्ष 2013 में ट्रेन से पेशी पर ले जाते समय पुलिस अभिरक्षा से वह फरार हो गया था। जिसके संबंध में थाना जीआरपी देवरिया में मुकदमा दर्ज किया गया था। चंदन सिंह गोरखपुर के चिलुआताल थाने का हिस्ट्रीशीटर है ।