पजैसिव गर्लफ्रेंड को हैंडल करने के ये हैं नुस्खे

नई दिल्ली :प्यार में पडऩा बहुत आसान है लेकिन जब आप प्यार के चक्कर में ऐसी गर्लफ्रेंड बना लें जो आपको लेकर बहुत पजैसिव है तो कुछ ऐसे काम हैं जो आपको नहीं करने चाहिए।
– उसकी कोई भी खराब फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट ना करें।
– किसी भी महिला की सेल्फी को सोशल मीडिया पर लाइक करने से बचें।
– अपने साथ किसी और महिला की फोटो पोस्ट करने से बचें।
– उसके फ्रेंड्स के स्टेटस पर कमेंट करने से बचें।
– अपनी गर्लफ्रेंड को अनफ्रेंड ना करें और ना ही उससे कोई फोटो शेयर करते हुए छुपाए।
– अगर आप व्यस्त हैं और आपकी गर्लफ्रेंड ने कोई मैसेज भेजा है तो उसे ओपन न करें।
– सोशल मीडिया पर किसी इवेंट में आने की हामी ना भरें।
– उसकी और अपनी कोई भी फोटो डिलीट करने से बचें।
– आप किस वक्त कहां हैं अपनी लोकेशन को सोशल मीडिया पर अपडेट न करें।
– फिल्म या टीवी देखते वक्त सोशल मीडिया पर अपना स्टेटस अपडेट न करें इससे आप मुसीबत में पड़ सकते हैं।