पटकथा और संवादों से आती है केमेस्ट्री : दीपिका
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2013/11/dee1.jpeg)
मुंबई (एजेंसी)। संजय लीला भंसाली की आगामी फिल्म ‘राम-लीला’ में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के बीच बढ़िया तालमेल (केमेस्ट्री) को लेकर बहुत बातें हो रही हैं। लेकिन दीपिका इसका पूरा श्रेय फिल्म की पटकथा को देती हैं। दीपिका कहती हैं कि वह अपने अन्य साथी कलाकारों के साथ भी पर्दे पर एक सौहार्द साझा करती हैं। यही वजह है कि वह मानती हैं कि दो कलाकारों के बीच के तालमेल के लिए फिल्म की पटकथा जिम्मेदार होती है। मंगलवार को यहां ‘स्टार वीक’ पत्रिका के अपनी तस्वीर वाले मुखपृष्ठ के लोकार्पण पर 27 वर्षीया दीपिका ने कहा ‘‘मेरी जोड़ी तीन अन्य लोगों के साथ भी अच्छी लगती है। ये तीन लोग हैं रणबीर कपूर सैफ अली खान और शाहरुख खान। जोड़ी का अच्छा लगना संवादों और लिखे गए किरदारों पर निर्भर होता है।’’
दीपिका इस वर्ष रणबीर कपूर के साथ ‘ये जवानी है दीवानी’ और शाहरुख के साथ ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ जैसी सफल फिल्में दे चुकी हैं। दोनों ही फिल्मों को 1०० करोड़ रुपये कमाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ था। दीपिका आशा करती हैं कि ‘राम-लीला’ और नए साल में आने वाली उनकी बाकी फिल्में भी उतनी ही खास साबित हों। संजय लीला भंसाली की ‘राम-लीला’ 15 नवंबर को प्रदर्शित होनी है।