उत्तर प्रदेशराज्य
पटना-मथुरा एक्सप्रेस निरस्त होने से यात्री परेशान
खराब मौसम के चलते ट्रेनों का विलंब से अकबरपुर पहुंचने का सिलसिला जारी है। रविवार को भी एक तरफ जहां पटना-मथुरा अप एक्सप्रेस निरस्त होने की जानकारी यात्रियों को दी गई तो वहीं सात ट्रेनें घंटों विलंब से अकबरपुर पहुंची। पटना-मथुरा एक्सप्रेस के निरस्त होने से 11 यात्रियों को टिकट कैंसिल कराना पड़ा। गौरतलब है कि घने कोहरे के चलते ट्रेनों की रफ्तार भी धीमी हो गई है।इससे न सिर्फ ट्रेने निरस्त हो रही हैं बल्कि घंटों विलंब से अकबरपुर पहुंच रही हैं। इससे यात्रियों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच शनिवार रात 10 बजे अकबरपुर पहुंचने वाली पटना-मथुरा अप एक्सप्रेस निरस्त होने की जानकारी यात्रियों को दी गई। इससे अकबरपुर स्टेशन पहुंचे यात्रियों को भारी समस्या उठानी पड़ी।