व्यापार

पटना में सुरेश प्रभु ने किया बिहटा फुटवियर डिजाइन संस्थान का उद्घाटन

केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु ने सोमवार को पटना जिले के बिहटा में 116 करोड़ रुपये की लागत से तैयार फुटवियर डिजाइन संस्थान का उद्घाटन किया. प्रभु ने घोषणा की कि यहां 14 करोड़ की लागत से ‘चर्म उद्योग में उत्कृष्टता व नवाचार’ को बढ़ावा देने के लिए ‘सेंटर आफ एक्सिलेंस’ की स्थापना की जाएगी. अन्तरराष्ट्रीय स्तर का प्रशिक्षण देने के लिए संस्थान ने इंग्लैंड और इटली के प्रसिद्ध संस्थानों से समझौता किया है.

पटना में सुरेश प्रभु ने किया बिहटा फुटवियर डिजाइन संस्थान का उद्घाटनइस अवसर पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बताया कि बिहटा में फुटवियर डिजाइन एंड डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट की स्थापना के लिए बिहार सरकार की ओर से निःशुल्क 10 एकड़ जमीन उपलब्ध कराई गई है.

उन्होंने कहा कि चेन्नई, कोलकाता, हैदराबाद आदि के बाद यह देश का 12वां संस्थान है जहां फुटवियर डिजाइन एवं प्रोडक्शन तथा फैशन डिजाइन के 3 और 4 वर्षीय पाठ्यक्रम में प्रतिवर्ष 300 छात्र-छात्राएं प्रशिक्षण ले सकेंगे. कटिंग, फिनिशिंग और कम्प्यूटर आधारित डिजाइन के लिए यहां आधुनिक मशीन व उपकरण लगाये जाने के साथ छात्रावास का निर्माण भी कराया गया है.

उन्होंने बताया कि फुटवियर मैन्युफैक्चरिंग व लेदर प्रोडक्ट के अल्पकालीन पाठ्यक्रम के तहत अभी तक यहां एक हजार से ज्यादा लोगों को प्रशिक्षित किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि बिहार में चमड़े की उपलब्धता को देखते हुए संस्थान का उद्देश्य फुटवियर व अन्य सामानों को तैयार करने के लिए लोगों को प्रबंधक, निरीक्षक और कर्मकार के तौर पर प्रशिक्षित करना है ताकि चमड़े पर आधारित उद्योग लगाये जा सकें.

Related Articles

Back to top button