अपराधराष्ट्रीय

पटना विस्फोट के संदिग्धों की तलाश में छापे

jhapeपटना (एजेंसी)। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने 27 अक्टूबर को पटना में हुए शृंखलाबद्ध विस्फोट के संदिग्धों की तलाश में शुक्रवार को बिहार में कई स्थानों पर छापा मारा। यह जानकारी पुलिस ने दी। शृंखलाबद्ध विस्फोटों की जांच बिहार पुलिस द्वारा औपचारिक रूप से सौंपे जाने के दो दिनों बाद एनआईए ने मुजफ्फरपुर और पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी में छापेमारी की। एक पुलिस अधिकारी ने बताया ‘एनआईए ने विस्फोट के एक गिरफ्तार संदिग्ध मोहम्मद इम्तियाज अंसारी द्वारा दी गई सूचना के आधार पर मुजफ्फरपुर में एक छात्रों के लॉज और आवासीय क्षेत्र पर छापे मारे जबकि मोतिहारी के समीप एक गांव में भी छापा मारा।’ अंसारी ने पूछताछ के दौरान कई महत्वपूर्ण खुलासे किए। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक  एनआईए ने विस्फोट में शामिल एक संदिग्ध सरवर अली की तलाश में मुजफ्फरपुर के छात्र लॉज में छापा मारा। गिरफ्तार संदिग्ध आतंकी ताबिश नेयाज उर्फ अरशद के गांव में और संपर्कों की तलाश में एनआईए ने छापा मारा। इससे पहले एनआईए ने पटना के कुनकुन सिंह लेन स्थित कुछ लॉजों में भी छापे मारे।

Related Articles

Back to top button