अपराधफीचर्डराष्ट्रीय

पटना विस्फोट मामले में ताबिश की पेशी

de पटना (एजेंसी)।  बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में भारतीय जनता पार्टी की हुंकार रैली के दौरान हुए सिलसिलेवार बम धमाकों के मामले के अभियुकत ताबिश नयाज को आज राष्ट्रीय जांच एजेंसी .एनआईए. की विशेष अदालत में पेश किया गया। पटना के आदर्श केन्द्रीय कारागार बेउर में बंद ताबिश को कड़ीसुरक्षा व्यवस्था के बीच एनआईए के विशेष न्यायाधीश अनिल कुमार सिंह की अदालत में पेश किया गया जहां न्यायालय ने उसे न्यायिक हिरासत में 25 नवम्बर तक के लिए वापस जेल भेज दिया। दूसरी ओर इस मामले के एक अन्य अभियुकत इम्तियाज अंसारीउर्फ आलम की पेशी नहीं हो सकी कयोंकि एनआईए ने उसे इन्ही धमाकों से संबंधित एक अन्य मामले में पूछताछ के लिए रिमांड पर ले रखा है। गौरतलब है कि 27 अकटूबर को भाजपा की हुंकार रैली के दौरान गांधी मैदान में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों में छह की मौत हो गयी  थी जबकि सौ से अधिक लोग घायल हो गये थे।

Related Articles

Back to top button