बिहारराज्य

गांधी सेतु पर भीषण हादसा, पटना सिटी में प्रेंग्नेट मां के साथ मासूम की मौत

 

घटनास्थल पर पुलिस और लोगों की भीड़। - Dainik Bhaskar

पटना सिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र के महात्मा गांधी सेतु पुल के पिलर नं- 43 के पास बुधवार को बेलगाम ट्रक ने बाइक सवार प्रेग्नेंट महिला के साथ 3 साल की मासूम को कुचल डाला।

हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही महिला और मासूम के शरीर के टुकड़े-टुकड़े हो गए। महिला का सिर धड़ से अलग हो गया और मासूम का शरीर क्षत-विक्षत होकर पसर गया।

भीषण हादसे को जिसने भी देखा, उसके गले में आवाज अटक गई। एक पल के लिए जैसे पुल पर जा रही गाड़ियों में सवार लोग आह तक नहीं कर पाए। जो बच्चों के साथ थे, उन्होंने उनका चेहरा ढक दिया। इधर, घटना की सूचना मिलते ही आलमगंज थाने और ट्रैफिक पुलिस पहुंची और मौके से भाग रहे ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया। हादसे के कारण गांधी सेतु पुल पर भीषण जाम लग गया।

वहीं, बाइक सवार पति की हालत गंभीर है। उसे इलाज के लिए हाजीपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति नाजुक बताई जाती है। मृतक की पहचान वैशाली जिले के तेरसिया निवासी बबीता देवी के रूप में की गई है।

बबीता देवी अपने पति राजेश राय के साथ बाइक से अपनी बेटी का इलाज कराने हाजीपुर से पटना जा रही थी। इसी दौरान महात्मा गांधी सेतु के पिलर नं.- 43 के पास सामने से आ रहे एक बेलगाम ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बबीता और उसकी 3 साल की बेटी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, वहीं हादसे में पति गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि वह प्रेग्नेंट थी।

गांधी सेतु जाम

घटना के बाद बाइक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। गांधी सेतु से गुजरने वाले यात्रियों ने घटना की जानकारी स्थानीय आलमगंज पुलिस और ट्रैफिक पुलिस को दी। इसके बाद ट्रैफिक DSP अली अहमद अंसारी ने मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच की। हाजीपुर की गंगा ब्रिज थाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए भाग रहे ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया।

वहीं, पुलिस ने ट्रक को भी जब्त कर लिया है। घटना के बाद महात्मा गांधी सेतु पर भीषण जाम लग गया। ट्रैफिक पुलिस के जवानों ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया। वहीं, गांधी सेतु पर परिचालन को भी सामान्य कराया। मौके पर मौजूद ट्रैफिक DSP अली अहमद अंसारी ने मां बेटी की मौत की पुष्टि की है।

 

खबरें और भी हैं…


  • बिहार के 24 जिलों में ब्लू अलर्ट: पश्चिमी-पूर्वी चंपारण, सीवान, सारण में बादल छाए रहेंगे, अगले 2 से 3 घंटों में गया, नवादा, पूर्णिया, मधेपुरा में बारिश की संभावना

    पश्चिमी-पूर्वी चंपारण, सीवान, सारण में बादल छाए रहेंगे, अगले 2 से 3 घंटों में गया, नवादा, पूर्णिया, मधेपुरा में बारिश की संभावना|बिहार,Bihar - Dainik Bhaskar

     

    • कॉपी लिंक

    शेयर


  • पूर्वी चंपारण का बनकटवा बना देश की शान: 100% टीकाकरण का लक्ष्य हासिल कर बना मिसाल, अन्य जिलों को भी इस मॉडल के अनुरूप काम करने का निर्देश

    100% टीकाकरण का लक्ष्य हासिल कर बना मिसाल, अन्य जिलों को भी इस मॉडल के अनुरूप काम करने का निर्देश|मोतिहारी,Motihari - Dainik Bhaskar

     

    • कॉपी लिंक

    शेयर


  • शिक्षक नियोजन में गजब की लापरवाही: काउंसिलिंग सेंटर पर पहले 10 सीट पर शून्य अभ्यर्थी दिखाए गए, हंगामा हुआ तो लिस्ट में दर्ज हो गए 605 अभ्यर्थी

    काउंसिलिंग सेंटर पर पहले 10 सीट पर शून्य अभ्यर्थी दिखाए गए, हंगामा हुआ तो लिस्ट में दर्ज हो गए 605 अभ्यर्थी|बिहार,Bihar - Dainik Bhaskar

     

    • कॉपी लिंक

    शेयर


  • 7-8 जुलाई तक घर में ही रहें, बाहर न निकलें: पूर्वी चंपारण के 14 ब्लॉक में भारी वज्रपात का अलर्ट; आज और कल घर से बाहर न निकलें, सुरक्षित रहें

    पूर्वी चंपारण के 14 ब्लॉक में भारी वज्रपात का अलर्ट; आज और कल घर से बाहर न निकलें, सुरक्षित रहें|मोतिहारी,Motihari - Dainik Bhaskar

     

    • कॉपी लिंक

    शेयर

Related Articles

Back to top button