फीचर्डराजनीतिराज्यराष्ट्रीय

पटना सीरियल बम विस्फोटों में दो संदिग्धों से पूछताछ, मिली महत्वपूर्ण जानकारियां

ppपटना।  राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को  पटना में मोदी की रैली मे हुए सीरियल बम विस्फोटों में दो संदिग्धों से पूछताछ में कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिली हैं। एनआईए की टीम ने कल और आज विस्फोट स्थल गांधी मैदान और पटना जंक्शन के प्लेट फॉर्म नम्बर 10 स्थित शौचालय की छानबीन की है। विधि विज्ञान प्रयोगशाला पटना के अधिकारियों ने विस्फोट में इस्तेमाल किये गये बम के नमूनो की भी जांच की है। एनआईए के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और भारतीय पुलिससेवा के बिहार कैडर के अधिकारी विकास वैभव के नेतृत्व में कल यहां पहुंची टीम ने गिरफ्तार दोनों संदिग्धों से देर रात तक पूछताछ की। पूछताछ के दौरान संदिग्धों ने एनआईए को कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां दी हैं, जिसके आधार पर कुछ अन्य ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।  पुलिस सूत्रों के अनुसार सिलसिलेवार सात बम धमाकों में से कुछ इम्प्रोवाईज्ड एक्सप्लोसिव डिवाईज (आईईडी) और कुछ में टाईमर का इस्तेमाल किया गया है जिससे इन विस्फोटों के पीछे इंडियन मुजाहिदीन (आईएम) के हाथ होने का संदेह व्यक्त किया जा रहा है। पुलिस इसके साथ ही अन्य बिन्दुओं पर भी छानबीन कर रही है। सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति की निशानदेही के आधार पर पुलिस कुछ अन्य ठिकानों पर दबिश बनाये हुए है। गिरफ्तार संदिग्ध में से एक विस्फोट के समय घायल हो गया था। उसे यहां इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया है। पटना पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी जांच एजेंसियों के साथ मिलकर दोनों गिरफ्तार संदिग्धों से पूछताछ की है। वहीं, झारखंड पुलिस ने विस्फोटों के संबंध में छापेमारी के दौरान तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यहां बीती रात बताया था कि बिहार पुलिस से मिली सूचना के आधार पर, हमने धुर्वा इलाके में छापा मारा और तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया। उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान एक प्रेशर कुकर, चरमपंथी साहित्य, विस्फोटक और आईईडी बनाने में इस्तेमाल की जाने वाली अन्य सामग्री मिली है।

 

Related Articles

Back to top button