![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/02/tamilnadu-train-accident_650x400_51454640364.jpg)
दस्तक टाइम्स एजेन्सी/ चेन्नई: तमिलनाडु के पास कन्याकुमारी-बैंगलोर एक्सप्रेस के चार डब्बे पटरी से उतर गए हैं। इस हादसे में 13 यात्री घायल हुए हैं, जिन्हें तिरुपतूर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह हादसा तमिलनाडु के पास सोमन्याकनपट्टी और पचुर के बीच हुआ है। रेलवे प्रशासन ने कुछ हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं… 080-23339162, 080-22873103, 0471-2320012,0487-2430060, 04842100316